
सराहां
हिमाचल निर्माता डॉ यशवंत सिंह परमार के गृह क्षेत्र बाग थन में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय बाल मेले की सांस्कृतिक संध्या में सिरमौर के जाने माने कलाकार कपिल शर्मा द्वारा सांस्कृतिक संध्या में पहुंचे लोगों का खूब मनोरंजन किया।इस सांस्कृतिक संध्या में कपिल शर्मा स्टार कलाकार के रूप में पहुंचे थे। कपिल शर्मा ने दिल के टुकड़े हजार करके मुस्कुरा के चल दिए, छोटी मिसिया बेसुरुए,दासिए पतले चांनके फुलके,कुनिए लाया जियो द बुरा इत्यादि गाने प्रस्तुत किए। जिस पर पंडाल में बैठे लोगों ने भी खूब नृत्य किया इसके अलावा इससे पहले भारती शर्मा ने पंडाल में आए दर्शकों का नाचने को मजबूर किया। उन्होंने आजा ड्राइवरा तेरे इंतजार में देर ना हो जाए,इसके अलावा मत छेड़ सांवरिया,गाड़ी शिमला स्टेशन से आई ड्राइवरा आदि पहाड़ी गीतों पर खूब मनोरंजन किया। इससे पहले सौरव अत्री ने हिंदी गानों आओगे जब सजना,बसी गोई जियो दी मेरे प्यारीए,घोनी बैठी खोड़ो न छाईइत्यादि गाने पर दर्शको का खूब मनोरंजन किया।
मेले में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में रजनीश पहलवान राजगढ़ ने अभिषेक पहलवान बेचड का बाग को हराकर माली जीती। विजेता को 3100 रूपये व उपविजेता को 2100 रूपये दिए गए.इसके अलावा सीनियर वर्ग में का फाइनल वीरेंद्र बाबा भलाई पंजाब व वीर सिंह मरयोग के बीच हुआ जिसमें वीरेंद्र बाबा फ्लाई पंजाब ने वीर सिंह पहलवान को हराकर माली जीती माली में 5100 विजेता व 3100 उपविजेता को दिए गए।





