
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
21 नवंबर,25
सोलन एल.आर. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स के अंतर्गत एल.आर. इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा बी.टेक और एम.बी.ए. विद्यार्थियों के लिए आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव सफलतापूर्वक जारी है। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा संचालित इस ड्राइव में पिछले सप्ताह से कई प्रतिष्ठित कंपनियां संस्थान का दौरा कर रही हैं और भर्ती प्रक्रिया को अंजाम दे रही हैं।
अब तक ,सॉलिटेयर इन्फोसिस,वीप्रोटेक डिजिटल,क्रिएटिवन टेक्नोलॉजीज़,सॉर्टिक सॉल्यूशन्स,थिंकनेक्स्ट टेक्नोलॉजीज़
संस्थान के लिए यह उल्लेखनीय उपलब्धि है कि 73 विद्यार्थियों ने तकनीकी राउंड एवं अंतिम एच.आर. इंटरव्यू सहित अगले चयन चरणों के लिए क्वालिफाई किया है। यह परिणाम छात्रों की अकादमिक तैयारी, व्यावहारिक कौशल तथा उद्योग की अपेक्षाओं के अनुरूप उनके प्रदर्शन को दर्शाता है।
संस्थान की प्रबंध निदेशक शचि सिंह ने कहा,
“यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनत और प्लेसमेंट टीम की प्रभावी रणनीति का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी उद्योग की चुनौतियों का सामना करने के लिए सक्षम हैं।”
प्राचार्य डा. (प्रो.) पी. पी. शर्मा ने इसे संस्थान की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा,
“हमारा उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उद्योग-आधारित प्रशिक्षण प्रदान करना है। इस प्लेसमेंट ड्राइव के सकारात्मक परिणाम हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हैं।”
यह कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव एल.आर. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स की उद्योग सहयोग, कौशल विकास और करियर-उन्मुख शिक्षा के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।





