Solan : बी एल स्कूल कुनिहार का स्काउट शिवम तनवर राष्ट्रीय स्तरीय डायमंड जुबली जंबूरी लखनऊ में लेगा भाग

कुनिहार :-
बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार का एक स्काउट शिवम तनवर राष्ट्रीय स्तरीय डायमंड जुबली जंबूरी लखनऊ में लेगा भाग I जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया है की उप स्कूल शिक्षा निदेशक सोलन के मार्ग दर्शन से विद्यालय से स्काउट शिवम् तनवर का चयन दी भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की 19 वीं राष्ट्रीय स्तरीय डायमंड जुबली जंबूरी के लिए हुआ है जिसका आयोजन लखनऊ में 23 नवम्बर से 29 नबंबर तक किया जा रहा है । विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि यह विद्यालय के लिए बहुत गर्व का विषय है कि हमारे विद्यालय के छात्र शिवम् तनवर का चयन राष्ट्रीय जंबूरी के लिए हुआ है । उन्होंने शिवम् , स्काउट मास्टर संजय कुमार व गाईड कप्तान पिंकी कुमारी और सभी अध्यापक वर्ग को बधाई दी और छात्र शिवम् को लखनऊ में होने वाली जंबूरी में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने शिक्षा विभाग का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयासों से बच्चो को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और उनका सर्वांगीण विकास होता है । विद्यालय अध्यापक अभिभावक संघ अध्यक्ष रतन तनवर ने भी स्काउट शिवम् को राष्ट्रीय स्तरीय डायमंड जुबली जंबूरी में चयन होने के लिए बधाई दी है I ग्राम पंचायत कोठी के गांव नमोल से संबंध रखने वाले स्काउट शिवम तनवर पुत्र अर्जुन सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरे इस चयन के लिए मैं अपने अभिभावकों , विद्यालय प्रशासन व अध्यापकों का धन्यवादी हूँ जिनके मार्ग दर्शन से यह संभव हो पाया है।
खबर अभी अभी के लिए कुनिहार से हमारे विशेष संवाददाता प्रदीप पुरी की रिपोर्ट

Share the news