सोलनाइट स्नूकर अकैडमी में दूसरे दिन हुए 9 मैच -पहले मैच में अथर्व पूरी ने ओपी को हराया -जतिन साहनी और मनीष का मैच रहा रोमांचक, जतिन जीते



खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
22 नवंबर,25
सोलन सर्कुलर रोड स्थित सोलनाइट स्नूकर अकैडमी में शनिवार को अमेच्योर स्नूकर टूर्नामेंट में 9 मैच खेले गए। आयोजक करण शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट का पहला मैच अथर्वपूरी व ओपी के बीच खेला गया। जिसमें अथर्व ने बाजी मारी। दूसरा मैच मोहित और डॉ बृजेश के बीच हुआ। जिसमें मोहित विजेता रहे। तीसरा मैच जिम्मी और यजत ठाकुर के बीच हुआ। जिसमें यजत ने मैच जीत अगले चरण में जगह बनाई। इसके बाद का मैच बीएसनेगी और विनय के बीच खेला गया जिसमें बीएस नेगी विजेता रहे।शाम को दिवेश और विकी नेगी के बीच मैच खेला गया। जिसमें विकी नेगी ने जीत हासिल की। मोहित साहनी और तनुज मल्होत्रा के मध्य खेले गए मैच में तनुज ने बाजी मारी। इसके बाद तनुज और मोहित का मैच हुआ जिसमें तनुज ने अगले चरण में जगह बनाई। जतिन साहनी का मैच मनीष मेहता के साथ हुआ। तीन फ्रेम तक चले इस रोचक मुकाबले में मनीष ने जीत दर्ज की।
आयोजक करन शर्मा ने बताया की सभी मुकाबले बेस्ट ऑफ-3 फ्रेम फॉर्मेट में खेले जा रहे है। केवल गैर-प्रोफेशनल खिलाड़ियों को ही इसमें भाग लेने की अनुमति दी गई है। प्रतियोगिता के विजेता को 10,000 रुपये और उपविजेता को 4,000 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। शर्मा ने कहा कि सनूकर एक रॉयल गेम है। इसलिए इस टूर्नामेंट को बेहद सुनियोजित ढंग से बेहतरीन एनवायरनमेंट के साथ करवाया जा रहा है। नेशनल चैंपियनशिप में इस्तेमाल होने वाले प्रीमियम इंग्लिश टेबल की तर्ज पर यहां टेबल लगाए है, जिस पर मैच खेलें जा रहे है। टूर्नामेंट के प्रति युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। जिससे प्रतियोगिता बेहद रोमांचक हो गई है। टूर्नामेंट की क्लोज़िंग सेरेमनी सोमवार को आयोजित होगी, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। शर्मा ने कहा की सभी मैच फेयर-प्ले और स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के साथ खेले जा रहे है।
Share the news