गांधीनगर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में सोलन जिले का शानदार प्रतिनिधित्व

कुनिहार।
नई शिक्षा नीति के व्यापक क्रियान्वयन एवं शिक्षण प्रक्रियाओं में नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुजरात के गांधीनगर (बडनगर) में छह दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिला सोलन से द एसवीएन स्कूल बडोर घाटी की अध्यापिका लालिमा जोशी के नेतृत्व में कक्षा दसवीं की छात्रा रिज़ुल पाल तथा सोलन बॉयज स्कूल के छात्र गौरव राणा ने शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित प्रतिष्ठित प्रेरणा कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर जिला सोलन का प्रतिनिधित्व किया।

आज विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय अध्यक्ष टी.सी. गर्ग, विद्यालय निदेशक लूपिन गर्ग, प्रधानाचार्य सिमरन खन्ना सहित सभी शिक्षकों ने प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। यह जानकारी अध्यापिका लालिमा जोशी ने दी।

उन्होंने बताया कि कार्यशाला में देशभर के विभिन्न राज्यों से चुने गए शिक्षा विशेषज्ञों ने उपदेशकों के रूप में चयनित विद्यार्थियों व अध्यापकों को नैतिक एवं सामाजिक मूल्यों, विद्यालय शिक्षा में तकनीकी एकीकरण, समग्र मूल्यांकन प्रणाली, कौशल-आधारित शिक्षा, बहुभाषी शिक्षण, प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा तथा छात्र-केंद्रित शिक्षण पद्धतियों पर विभिन्न आकर्षक व रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से विस्तृत प्रशिक्षण दिया।

अध्यापिका ने बताया कि जिला सोलन में नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन इनके द्वारा किया जाएगा तथा रिज़ुल पाल और गौरव राणा अब जिले के एंबेसडर बन गए हैं। आयोजन के दौरान विशेषज्ञों ने जोर दिया कि नई शिक्षा नीति का मुख्य लक्ष्य विद्यार्थियों को 21वीं सदी के कौशलों से सशक्त करना, उन्हें नैतिक मूल्यों एवं भारतीय सांस्कृतिक गौरव से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर एवं वैश्विक प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाना है।

कार्यशाला के अंतिम दिवस पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा बेहतर कार्यान्वयन के लिए राज्यों के बीच सहयोग बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया।

Share the news