
बद्दी में सहायक आरटीओ ने 124 वाहनों की चैकिंग कर 16 से वसूला एक लाख जुर्मानाबददी, 27 नवंबर। सतीश जैन
परिवहन विभाग बददी ने एक विशेष अभियान के तहत शहर के प्रवेश द्वार पर वाहनों की चैकिंग की। इस दौरान सहायक आरटीओ कृष्ण चंद के नेतृत्व में 124 वाहनों की चैकिंग की गई। इस दौरान 16 वाहनों के दस्तावेज पूर्ण न होने व टैक्स में कमी होने के कारण चालान किया गया और इनसे 1 लाख 5 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। सहायक आरटीओ ने बताया कि इसके अलावा अन्य वाहनों की लंबित चली आ रही 80 हजार रुपये की कंपाऊंडिग फीस को वसूलने का अभियान भी शुरु किया गया। उन्होने कहा कि बददी बैरियर से हर आने जाने वालों पर हमारे आईटीएमएस कैमरे (इंटैलीजैंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) पूरी तरह नजर रखे हुए हैं। चाहे कार्शियल वाहन हो या निजी अथवा टैक्सी वाहन हर वाहन पर हमारी बराबर नजर है। इस दौरान यह कैमरे स्वत: ही कागजों में कमी होने या टैैक्स न होने पर अपने आप चालान कर देते हैं। उन्होने आम लोगों से आहवान किया वो अपने कागज पूरे रखें और समय पर इंसोरें करवाएं और समय पर पथकर व टैक्स अदा करें वरना उनको भारी जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।





