बददी : जिला स्वावलंबन प्रमुख अशोक राणा ने किया संस्कार केंद्र का शुभारंभ

सेवा भारती जिला नालागढ़ इकाई ने बददी तहसील के मल्लांवाला गांव में आज नए संस्कार केंद्र का आगाज किया। यहां पर प्रवासी बच्चों के बौद्विक विकास व शैक्षणिक सुधार तथा उनको शिक्षा से जोडऩे का प्रयास किया जाएगा। इस संस्कार केंद्र को अटल संस्कार केंद्र का नाम दिया गया है जिसका शुभारंभ सेवा भारती के जिला स्वाबलंबन प्रमुख अशोक कुमार राणा ने किया। यह संस्कार केंद्र बददी के निकट मल्लांवालां गांव में गाईड कान्वेट स्कूल बददी में संचालित होगा और यहा पर सांध्यकालीन शाम को 3 बजे से पांच बजे तक कक्षाएं चलेंगी। सेवा भारती के जिलाध्यक्ष मैथिलीशरण पराशर, सचिव हरीश खजूरिया व कोषाध्यक्ष कुलवीर जमवाल ने बताया कि इस अटल संस्कार केंद्र में जहां झोंपडियों में रहने वाले प्रवासी बच्चों को जो विद्यालय नहीं जा रहे उनको स्कूल जाने के लिए प्रति जागरुक किया जाएगा। प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख सेवा भारती डिंपल परमार ने बताया कि इसके अलावा जो बच्चे स्कूल जाते हैं उनका समग्र विकास करने के लिए उनका होमवर्क करवाया जाएगा। उन्होने कहा कि कई बार बच्चे स्कूल तो चले जाते हैं और पढ़ते भी है लेकिन मां बाप दिहाडी करते हैं और ज्यादा शिक्षित नहीं होते इसलिए उनका होमवर्क नहीं हो पाता तो उनका होमवर्क भी करवाया जाएगा। इसके अलावा प्रवासी बच्चों के बौद्विक विकास के तहत उनको देशभक्ति के संस्कार दिए जाएंगे। हम चाहते हैं कि बीबीएन में रहने वाला कोई भी बच्चा कूडा कचरा बीनने का काम न करे बल्कि उसको प्रारंभिक ज्ञान देकर वो सरकारी विद्यालय में अपनी पढ़ाई करे और देश समाज का नाम रोशन करे। इस अवसर पर सेवा भारती सदस्य अरविंद भारद्वाज व गाईड कान्वेट स्कूल की प्रधानचार्य सुमन गुप्ता भी उपस्थित रही। अशोक राणा ने कहा कि विद्यालय के अंदर जहां इन बच्चों की पढ़ाई होगी उस कक्ष में हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

Share the news