बद्दी के एसडीएम कायार्लय में एंटी चिट्‌टा अभियान को लेकर समीक्षा बैठक

बद्दी : बद्दी के एसडीएम कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में एंटी-चिट्टा अभियान के सख्त एवं प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम संजीव धीमान ने की। बैठक में सभी अधिकारियों को बीबीएन में चिट्‌टा मुक्त करने की शपथ दिलाई गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बताया कि यह विशेष एवं सघन एंटी-चिट्टा ड्राइव रणनीति एवं विशेष अभियान जिला प्रशासन की ओर से 16 नवंबर से शुरू किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य जिले में चिट्टा (हेरोइन) के सेवन एवं तस्करी को पूर्णतः समाप्त करना है। इस अभियान के अंतर्गत जन-जागरूकता बढ़ाना, सामुदायिक सहभागिता को सशक्त करना तथा विभिन्न विभागों के बीच समन्वित प्रयास सुनिश्चित करना प्रमुख लक्ष्य हैं।

एसडीएम ने बीडीओ पट्‌टा, बीडीओ नालागढ़, उप-मंडल के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यों, पुलिस विभाग, तहसील कल्याण अधिकारी, बीएमओ तथा एपीआरओ को आपसी समन्वय के साथ विशेष एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशा उन्मूलन केवल प्रशासन की ही नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है और इसके लिए निरंतर निगरानी, रोकथाम, पुनर्वास और जनसहभागिता आवश्यक है।

बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि ग्रामीण स्तर से लेकर शहरी क्षेत्रों तक व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं, युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जाए तथा संदिग्ध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाए, ताकि बद्दी उप-मंडल सहित पूरे जिला सोलन को नशा मुक्त बनाया जा सके।

बैठक में तहसीलदार सतिंदर जीत, बीडीओ नालागढ़ नियोन शर्मा, बीडीओ पट्‌टा कुलदीप सिंह, बरोटीवाला कालेज की प्राचार्य अनुपमा एस. पाठक, सहायक प्रोफेसर विशेश्वर, सहायक अभियंता योगेश्वर नेगी, विनय ठाकुर, लीडिंग फायरमैन पवन कुमार, बीईईओ ज्ञान चंद श्रम अधिकारी अमित ठाकुरष सीडीपीओ एमआर नेगी, रक्षा शर्मा, नितिन गुप्ता, विनय कुमार, मंथन, एआरटीओ कृष्ण चंद उपस्थित रहे।

बद्दी में आयोजित बैठक में एसडीएम संजीव धीमान बीबीएन को चिट्‌टा मुक्त कराने की शपथ दिलाते हुए- स्रोत- विभाग।

Share the news