नागली पलाशो (ओछघाट) में श्री बालमुकंद एपेक्स अस्पताल ने आयोजित किया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 250 लोगों की हुई जांच

ओछघाट के नागली पलाशो में रविवार, 30 नवम्बर 2025 को श्री बालमुकंद एपेक्स अस्पताल की टीम द्वारा एक भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाया।

शिविर में अस्पताल की विशेषज्ञ टीम ने ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, बीएमडी (Bone Mineral Density) सहित विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण किए। अस्पताल प्रशासन के अनुसार करीब 250 लोगों की जांच कर उनका विस्तृत स्वास्थ्य मूल्यांकन किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में कई विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं, जिनमें हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, एम.डी. मेडिसिन विशेषज्ञ और दंत चिकित्सक शामिल रहे। विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजूदगी ने ग्रामीणों को घर-द्वार पर ही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई।

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और लोगों तक सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएँ पहुँचाना है। स्थानीय लोगों ने अस्पताल की इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविरों की मांग की।

श्री बालमुकंद एपेक्स अस्पताल ने आगे भी समय-समय पर इसी प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का संकल्प दोहराया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।

Share the news