3 लाख करोड़ का फायदा, 8% से अधिक GDP ग्रोथ के बाद शेयर बाजार ने दिखाया दम Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Dec, 2025 12:18 PM A- A+ stock market demonstrated strength after a profit of 3 lakh crore rupees सोमवार को शेयर बाजार ने नए महीने की जबरदस्त शुरुआत की। दूसरी तिमाही में जीडीपी में 8% से अधिक वृद्धि के आंकड़ों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया और सेंसेक्स तथा निफ्टी दोनों ने रिकॉर्ड स्तर छू लिया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 452 अंकों की बढ़त के साथ… बिजनेस डेस्कः सोमवार को शेयर बाजार ने नए महीने की जबरदस्त शुरुआत की। दूसरी तिमाही में जीडीपी में 8% से अधिक वृद्धि के आंकड़ों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया और सेंसेक्स तथा निफ्टी दोनों ने रिकॉर्ड स्तर छू लिया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 452 अंकों की बढ़त के साथ 86,159 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 26,325 अंक के नए उच्चतम स्तर पर खुला। इस तेजी से निवेशकों को लगभग 3 लाख करोड़ रुपए का लाभ हुआ। कौन से शेयरों में आई तेजी सेंसेक्स के 30 शेयरों में बीईएल, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, एसबीआई, टाटा स्टील और एचसीएल टेक सबसे अधिक लाभ में रहे, हर शेयर में 1% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। वहीं, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और टाइटन में मामूली गिरावट रही। स्मॉल-कैप और मिड-कैप शेयर क्रमशः 0.6% और 0.4% की तेजी के साथ खुले। विशेषज्ञों का मानना है कि जीडीपी के आंकड़ों ने घरेलू मांग और निवेशकों के विश्वास को मजबूत किया, जिससे बाजार की स्थिति और मजबूत हुई है। यह भी पढ़ें: Investors alert! शेयर बाजार निवेशकों के लिए जरूरी खबर, BSE ने 31 कंपनियों के शेयरों पर बदला प्राइस बैंड और ये भी पढ़े Penny Stock: 1 लाख को 3 लाख बनाने वाला यह स्टॉक 1 रुपए पर आया, लगातार लग रहा लोअर सर्किट Penny Stock: 1 लाख को 3 लाख बनाने वाला यह स्टॉक 1 रुपए पर आया, लगातार लग रहा लोअर सर्किट Profit: निवेशकों को 4 लाख करोड़ का फायदा, क्या अमेरिका से आने वाली है गुड न्यूज? Profit: निवेशकों को 4 लाख करोड़ का फायदा, क्या अमेरिका से आने वाली है गुड न्यूज? 180 करोड़ का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, सरकारी कंपनी के इस शेयर में सोमवार को दिख सकता है जबरदस्त एक्शन 180 करोड़ का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, सरकारी कंपनी के इस शेयर में सोमवार को दिख सकता है जबरदस्त एक्शन विदेशी बाजारों का रुख अमेरिकी शेयर बाजारों में थैंक्सगिविंग के बाद छोटे कारोबारी सत्र में तेजी रही। डॉव जोन्स 0.61%, एसएंडपी 500 0.54% और नैस्डैक 0.65% बढ़कर बंद हुए। एशियाई बाजार स्थिर खुले, जबकि जापान का निक्केई 1.3% गिर गया। सोने-चांदी और कच्चे तेल पर प्रभाव सोने की कीमतों में सोमवार को मामूली गिरावट देखी गई और हाजिर सोना 4,221.68 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी ने रिकॉर्ड ऊंचाई छूई। वहीं, कच्चे तेल की कीमतों में 1% से अधिक की तेजी दर्ज की गई, बेंट क्रूड 62.99 डॉलर और WTI 59.12 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। यह भी पढ़ें: Sensex/Nifty today: महीने की धमाकेदार शुरुआत, सेंसेक्स–निफ्टी ने बनाया नया रेकॉर्ड विदेशी निवेशकों और रुपया 28 नवंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 3,795 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 4,148 करोड़ रुपए खरीदे। डॉलर के मुकाबले रुपया फ्लैट खुला, लेकिन तेल की कीमतों और FII बिकवाली के दबाव से गिरावट का खतरा बना हुआ है। # Stock market# GDP# investors# Nifty# Nifty Bank# investor profits# foreign investors# Punjabkesari# Punjabkesari News# Business news Related Story the stock market is booming these 5 reasons are driving the market higher Sensex Nifty all Time High: शेयर बाजार में धमाकेदार तेजी, इन 5 कारणों से झूमा बाजार stock markets fell with the bse and nifty closing in the red शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद stock market fell for the third day with the market falling 314 points शेयर बाजार में तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 314 अंक टूटा crypto in turmoil 3 5 lakh crore lost in just 6 hours क्रिप्टो मार्केट में उथल-पुथल, सिर्फ 6 घंटे में उड़ गए ₹3.5 लाख करोड़ it stocks perform wonders market sees strong reversal nifty at 26k Reasons Share Market Rising: IT शेयरों का कमाल, बाजार में जबरदस्त रिवर्सल, निफ्टी 26K पर two days of gains were halted four major reasons emerging Why Share Market Crash Today: दो दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, इन 4 कारणों ने शेयर बाजार का बिगाड़ा मूड stock market rally bse rises 388 points nifty crosses 26 000 शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 388 अंक चढ़ा, निफ्टी 26,000 के पार बंद bse 300 000 in 2036 goldman sachs s bold prediction Goldman Sachs’s Prediction: गोल्डमैन सैक्स की बड़ी भविष्यवाणी, बताया आने वाले सालों में कैसा रहेगा… despite the market decline stock jumped by 20 Top 10 Stocks: 21 नवंबर को बाजार में गिरावट, इन 10 शेयरों में जबरदस्त हलचल, कुछ स्टॉक्स ने लगाई… the stock market declined bse falling 331 points to close at 84 900 Share Market Close: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 331 अंक की गिरकर 84,900 पर बंद Top Stories

सोमवार को शेयर बाजार ने नए महीने की जबरदस्त शुरुआत की। दूसरी तिमाही में जीडीपी में 8% से अधिक वृद्धि के आंकड़ों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया और सेंसेक्स तथा निफ्टी दोनों ने रिकॉर्ड स्तर छू लिया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 452 अंकों की बढ़त के साथ…

बिजनेस डेस्कः सोमवार को शेयर बाजार ने नए महीने की जबरदस्त शुरुआत की। दूसरी तिमाही में जीडीपी में 8% से अधिक वृद्धि के आंकड़ों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया और सेंसेक्स तथा निफ्टी दोनों ने रिकॉर्ड स्तर छू लिया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 452 अंकों की बढ़त के साथ 86,159 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 26,325 अंक के नए उच्चतम स्तर पर खुला। इस तेजी से निवेशकों को लगभग 3 लाख करोड़ रुपए का लाभ हुआ।

कौन से शेयरों में आई तेजी
सेंसेक्स के 30 शेयरों में बीईएल, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, एसबीआई, टाटा स्टील और एचसीएल टेक सबसे अधिक लाभ में रहे, हर शेयर में 1% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। वहीं, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और टाइटन में मामूली गिरावट रही। स्मॉल-कैप और मिड-कैप शेयर क्रमशः 0.6% और 0.4% की तेजी के साथ खुले।

विशेषज्ञों का मानना है कि जीडीपी के आंकड़ों ने घरेलू मांग और निवेशकों के विश्वास को मजबूत किया, जिससे बाजार की स्थिति और मजबूत हुई है।

Share the news