मंडी : एनसीसी कैडेट डुमेश कुमारी ने 18,000 फीट ऊँचे माउंट बी.सी. रॉय पर फहराया तिरंगा

वल्लभ राजकीय महाविद्यालय, मंडी की एनसीसी कैडेट डुमेश कुमारी ने हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल द्वारा आयोजित एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स को सफलता पूर्वक पूर्ण करते हुए 18,000 फ़ीट ऊँचे माउंट बी.सी. रॉय शिखर पर सफल आरोहण कर तिरंगा फहराया। कैडेट डूमेश कुमारी ,पंजाब, हरियाणा हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ निदेशालय से एकमात्र कैडेट रही जिसने एडवांस माउंटेनरी कोर्स दार्जिलिंग में भाग लिया।
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी पहुंचने पर कैडेट डुमेश कुमारी के सम्मान में हाई टी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने कैडेट डूमेश कुमारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्राचार्य ने कैडेट डूमेश कुमारी व एनसीसी अधिकारियो को बधाई व शुभकामनाएं दी है।

Share the news