सूत्रधार संगीत अकादमी के प्राचार्य पं० विद्या सागर का जन्मदिवस सूत्रधार कला संगम द्वारा मनाया धूमधाम से

सूत्रधार कला संगम कुल्लू के अपने सूत्रधार भवन के सभागार में सूत्रधार संगीत अकादमी के प्राचार्य पं० विद्या सागर का जन्मदिवस संस्था के सदस्यों एवं प्रशिक्षुओं द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर संस्था के कलाकारों व प्रशिक्षुओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें निशांत गौतम, लाल सिंह, जीवन बुडाल, संजय पुजारी, विजय, तारा शर्मा, करिश्मा, धनवंती, अर्पिता ठाकुर, ट्विंकल, गौरी, ख़ुशी, रेखा, रजनीश, लेकिषा व कौस्त्व ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । पं० विद्या सागर जोकि वर्ष 2005 से निरंतर सूत्रधार संगीत अकादमी के माध्यम से प्रशिक्षुओं को गीत-संगीत व नृत्य की बारिकियां सिखा रहे है । इस अवसर पर संस्था के कलाकार जीवन बुडाल द्वारा कुल्लवी लोकगीत “बुडाल फोक सीरीज-1” का विमोचन सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन व प्राचार्य संगीत अकादमी पं० विद्या सागर के कर-कमलों द्वारा किया गया । इसमें संगीत तेजिन्द्र नेगी व बोल मोहिनी ठाकुर द्वारा दिये गये है । इस गाने में जीवन बुडाल ठाकुर, भास्कर शर्मा, रोहित, तारा शर्मा, कनिका महंत व उर्मिला ठाकुर ने अपना अभिनय प्रदर्शन किया है । इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने कहा कि संस्था द्वारा निरंतर 5 दशकों से युवा शक्ति को कला संस्कृति के माध्यम से जोड़ कर उन्हें सृजनात्मक कार्यों में संलिप्त किया गया है ताकि वे कला-निपुण होने के साथ-साथ समाज में व्याप्त दुर्व्यसनों से भी बचे रहें । इस मौके पर सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन, उपाध्यक्ष कंवर वीरेंद्र सिंह, महासचिव अतुल गुप्ता, वित्त सचिव जोगिन्दर सिंह, भण्डार प्रभारी तिलक राज चौधरी, विशेष आमंत्रित सदस्य सुंदर श्याम, आमंत्रित सदस्य जीवन, सनी व संजय तथा प्रबन्धक उत्तम चन्द सहित श्याम संगीत सम्मेलन समिति के अध्यक्ष डॉ० सुरत ठाकुर, कैप्टन रणधीर सिंह सल्हुरिया, शशि चौधरी, बंदना बौध, ऋतू सूद, करिश्मा शर्मा, रूपेंद्र शर्मा व चन्द्रशेखर ठाकुर इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

Share the news