
धर्मशाला। जिला हमीरपुर के बड़सर विधानसभा क्षेत्र की सुदूर पंचायत घंगोटा से लोग अपनी पीड़ा लेकर बुधवार को धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा परिसर पहुंचे। अपनी पंचायत से जिला मुख्यालय हमीरपुर और वहां से तपोवन तक करीब 135 किलोमीटर का लंबा सफर तय कर यहां आए ग्रामीणों की मांग सिर्फ 500 मीटर पक्की सड़क की है।
घंगोटा पंचायत जिला मुख्यालय हमीरपुर से करीब 40 किमी दूर है, जबकि हमीरपुर से तपोवन की दूरी लगभग 95 किमी है। ग्रामीण कुल मिलाकर लगभग 135 किमी (एक तरफा) का सफर तय कर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने पहुंचे। तपोवन पहुंचे प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई पूर्व प्रधान आशा रानी और नेकराम ने की।
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि वार्ड-सात के लोगों ने 15 साल पहले सड़क सुविधा के लिए अपनी निजी भूमि दान कर दी थी। इस 500 मीटर का सड़क (लिंक रोड से रमेश चंद के घर तक) के लिए जमीन को लोक निर्माण विभाग के नाम भी करवा दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि जमीन देने के बावजूद विभाग ने आज तक सुध नहीं ली और ग्रामीण आज भी परेशान हैं।
सर्द मौसम और लंबी दूरी की परवाह किए बिना विधानसभा पहुंचे ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मुलाकात की। उन्होंने मंत्रियों के समक्ष अपनी व्यथा रखते हुए जल्द से जल्द इस 500 मीटर मार्ग को पक्का करवाने की मांग की, ताकि गांव वालों का 15 साल लंबा इंतजार खत्म हो सके।





