जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक की बोर्ड बैठक में बड़े फैसले, भर्ती प्रक्रिया से लेकर OTS स्कीम तक कई अहम घोषणाएं

जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की निदेशक मंडल बैठक हाल ही में आयोजित की गई, जिसमें बैंक के विस्तार, संचालन, कर्मचारियों के कल्याण और ग्राहकों की सुविधा से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
मुख्य निर्णय
31 नए एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट और 1 आईटी असिस्टेंट पद स्वीकृत
बैंक की कार्यप्रणाली को और मजबूत बनाने के लिए नए पदों को मंजूरी दी गई।
असिस्टेंट मैनेजर के 33 पदों पर भर्ती
इन पदों को भरने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर रजिस्ट्रार, कोऑपरेटिव सोसाइटीज को भेज दिया गया है। भर्ती प्रक्रिया जल्द ही IBPS के माध्यम से शुरू होगी।

ग्राहकों के लिए बड़ा फैसला – OTS स्कीम लागू

लंबित और पुराने एनपीए खातों के निपटारे हेतु बैंक ने वन टाइम सेटलमेंट (OTS) योजना लागू की है।
यह योजना 15 दिसंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगी, जिससे ग्राहक अपने बकाया एनपीए खातों का निपटारा आसानी से कर सकेंगे।

कर्मचारियों को 1.40 करोड़ एक्स-ग्रेशिया जारी

बोर्ड ने कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए ₹1.40 करोड़ की एक्स-ग्रेशिया राशि जारी की।

स्वास्थ्य और पर्यटन सुविधाओं पर छूट

मैक्स हॉस्पिटल से समझौता
बैंक कर्मचारियों और उनके आश्रितों को मैक्स हॉस्पिटल में 10–20% छूट प्रदान की जाएगी।

पर्यटन विभाग के साथ करार
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग के साथ प्रस्तावित समझौते के तहत कर्मचारियों को

15% छूट रूम बुकिंग पर

20% छूट रेस्टोरेंट सेवाओं पर
मिलेगी।

ऑडिट रिपोर्ट और वित्तीय उपलब्धियां

वित्त वर्ष 2024-25 का ऑडिट पूरा कर बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

बैंक ने इस वर्ष ₹20.02 करोड़ शुद्ध लाभ कमाया।

कुल व्यवसाय ₹2139.21 करोड़ तक पहुंचा (जमा ₹1427.78 करोड़, अग्रिम ₹711.43 करोड़)।

आरक्षित/अधिशेष निधि बढ़कर ₹136.96 करोड़ हो गई।

सकल एनपीए ₹19.78 करोड़, जबकि पर्याप्त प्रावधानों के कारण शुद्ध एनपीए शून्य रहा।

बोर्ड ने बैंक की वित्तीय स्थिति पर संतोष जताते हुए रेटिंग B+ से A तक ले जाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। साथ ही जोखिम नियंत्रण और निगरानी को मजबूत करने के लिए ऑडिट मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने की भी मंजूरी दी गई।

बैठक में प्रबंध निदेशक पंकज सूद, निदेशक योगेश भारतीया, विजय ठाकुर, संजीव कौशल, लाज किशोर, रोशन वर्मा और लक्ष्मी ठाकुर उपस्थित रहे।

Share the news