
हिमाचल प्रदेश में प्रदेश सरकार अब बिजली बोर्ड में बिजली मित्र की भर्ती करने जा रही है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश में हजारों युवा बिजली रीडर के तहत भी काम कर रहे हैं। बिजली मित्रों की भर्ती के चलते उनकी नियुक्ति रद्द हो जाएगी और प्रदेश में हजारों युवा भी बेरोजगार हो जाएंगे। इसी मुद्दे को लेकर कुल्लू में बिजली रीडरों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी कुल्लू और बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता से मिला। वही उनके माध्यम से ज्ञापन भी प्रदेश सरकार को भेजा गया। ज्ञापन में मांग रखी गई कि बिजली मित्र की भर्ती में बिजली रीडर को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। क्योंकि वह लंबे समय से बिजली बोर्ड में काम कर रहे हैं और उन्हें इस काम का भी अनुभव है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल बिजली रीडर उमेश ठाकुर, चंद्र किशोर, हेमराज नेगी, नोमी राम, बलवंत, धर्म चंद का कहना हैं कि बिजली बोर्ड के अधीनस्थ सर्कल में प्रस्तावित बिजली उपभोक्ता मित्र पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया संचालित की जा रही है। ऐसे में सरकार से आग्रह है कि बिजली बोर्ड में जेएसवीसी के माध्यम से कार्यरत मीटर रीडरों को इसमें प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने तर्क दिया है कि मीटर रीडर लंबे समय से क्षेत्र में उपभोक्ताओं को सेवाएं दे रहे हैं। इसके साथ ही कार्य में व्यस्थित अनुभव रखते हैं। ऐसे में ना तो वह बेरोजगार होंगे और बिजली बोर्ड में काम करने का अनुभव भी आगे बिजली मित्र के पद पर काम आएगा।





