बघाट बैंक में गड़बड़ करने वालों पर होगा एक्शन, तपोवन विधानसभा में डिप्टी सीएम ने दिए सख्त आदेश

धर्मशाला। तपोवन विधानसभा में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बघाट बैंक में गड़बड़ किए जाने के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इससे पहले बैंक की वित्तिय स्थिति को सुधारने के लिए कार्य किया जा रहा है, जिसमें आत्यधिक हो चुके एनपीए में सुधार पर बड़े स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक ने बघाट बैंक का महत्त्वपूर्ण विषय सदन में उठाया है।

विपक्ष को मिला पूरा समय

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि कांगड़ा में सबसे बड़ा सत्र आयोजित किया गया। इसमें विपक्ष को बहुत अधिक समय दिया गया, यही लोकतंत्र की खूबी भी है।

पूरा सहयोग मिला

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष को बात रखने के लिए विधानसभा अध्यक्ष की ओर से सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष की ओर से कुछ विषयों के उत्तर सही से दिए नहीं गए है, उम्मीद है आगामी सत्र में सभी जबाव सही से मिलेंगे।

जांच की मांग

नयनादेवी के विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि बैंक की स्थिति बिगडऩे लगी, ओर एनपीए छह प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए, जबकि वह 138 करोड़ पहुंच गया है। इसमें 80 हजार उपभोक्ताओं को नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने इसमें फ्रॉड होने की बात करते हुए उचित जांच की मांग रखी है। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी लगाने का भी प्रयास करने की बात रखी।

बजट मांगा

पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने नियम-61 के तहत अपने प्रश्न से उत्पन्न स्थिति को लेकर चर्चा करते विभिन्न पेयजल व सिंचाई योजनाओं के लिए बजट को उपलब्ध करवाने की मांग रखी। उन्होंने चेनेलाइजसेशन को दो से अढ़ाई करोड़ का बजट जारी करने की मांग रखी है।

ऊना में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं

धर्मशाला। ऊना के विधायक सत्तपाल सिंह सत्ती ने कहा कि ऊना में गैंगवॉर, फिरौती की अपराधिक घटनाएं लगातार हो रही हैं, जो कि पांच करोड़ तक पहुंच गई है, लॉटरी सहित अन्य घटनाओं में राजनीतिक संरक्षण भी दिया जा रहा है। ऊना में सख्त कार्रवाई किए जाने की अति आवश्यकता है।

Share the news