
नशा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत पुलिस थाना खुंडिया की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक कैंटर की तलाशी लेकर 281 ग्राम चूरा-पोस्त (भुक्की) बरामद की। इसके तहत पुलिस ने 30 वर्षीय आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान सतवीर सिंह राणा निवासी छिलका (खुंडियां) के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डी एस पी ज्वालामुखी आर पी जसवाल ने की है।
जानकारी के अनुसार, नियमित गश्त और नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहन को रोककर जांच की गई, जिसमें नशीला पदार्थ छिपा हुआ पाया गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
बता दें कि देहरा पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि क्षेत्र में नशे कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए अभियान को और अधिक तेज़ और सख्त किया जा रहा है। जिसके चलते पुलिस की हर तस्कर के ऊपर निगाह रहेगी।
वहीं पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी भी इलाके में नशे से जुड़ी कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को इसकी सूचना दें। पुलिस जिला देहरा ने सभी नागरिकों से नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सहयोग की अपील की है।





