भरमौर की ब्रेही पंचायत के अति दुर्गम गांव चोभूगला की स्नेहा ने बेंगलुरु में होने वाली राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई।

विधानसभा की ब्रेही पंचायत के अति दुर्गम गांव चोभूगला से स्नेहा लेहरू राम जी की पुत्री, ने बेंगलुरु में होने वाली राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।उनकी लगन और तेज दिमाग वाकई प्रेरणादायक है।

आइए हम सब मिलकर नेशनल्स के लिए उन्हें शुभकामनाएं दें।
#69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल शतरंज चैंपियनशिप 2025-26

मैं स्नेहा की इस उपलब्धि के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्रेही के शिक्षकों और स्नेहा के अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ

Share the news