ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह देर सायं पहुंचे पड्डल

मंडी : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह देर सायं पड्डल मैदान पहुंचे और आत्मनिर्भर हिमाचल जन संकल्प सम्मेलन के आयोजन स्थल की तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया। मंत्री ने मंच, पार्किंग, सुरक्षा, विद्युत, पेयजल, चिकित्सा सुविधा तथा मीडिया प्रबंधन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्मेलन में आने वाले लाभार्थियों और आम जनता की सुविधा को प्राथमिकता में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी वाला होगा, इसलिए यातायात एवं पार्किंग प्रबंधन को और अधिक सुव्यवस्थित बनाया जाए। मंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने पर भी विशेष बल दिया।

अनिरूद्ध सिंह ने उपायुक्त से तैयारियों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की। उपायुक्त ने बताया कि आयोजन से संबंधित आवश्यक तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं समन्वित ढंग से सुनिश्चित की जा रही हैं ताकि सम्मेलन सफल रहे।

मंत्री अनिरुद्ध सिंह 10 दिसम्बर को भी मंडी में रहकर तैयारियों की निरंतर समीक्षा करेंगे।

इस अवसर पर उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, एडीएम डॉ मदन कुमार, एसडीएम सदर रूपिन्द्र कौर तथा जिला विकास अधिकारी गोपी चंद पाठक उपस्थित रहे।

Share the news