जिला कुल्लू में रबी फसलों के बीमा की अंतिम तिथि 14 व 15 दिसम्बर

कुल्लू। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी सीजन 2025 की फसलों के लिए बीमा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कृषि उप-निदेशक रितु गुप्ता ने बताया कि विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार किसान गेहूं व जौ का बीमा करवा सकते हैं। गेहूं के लिए प्रति हेक्टेयर 60 हजार व जौ के लिए 50 हजार रुपये तक का बीमा प्रावधान है। दोनों फसलों के लिए प्रीमियम क्रमशः 72 तथा 60 रुपये प्रति बीघा निर्धारित किया गया है। बीमा की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2025 रखी गई है।

वहीं लहसुन की फसल पर 2 लाख रुपये तक बीमा सुविधा उपलब्ध है, जिसका प्रीमियम 800 रुपये प्रति बीघा है। लहसुन फसल के बीमा की अंतिम तिथि 14 दिसम्बर 2025 निर्धारित की गई है।

किसान अपने नजदीकी लोक मित्र केंद्र में जाकर बीमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु संबंधित कृषि विकास अधिकारी, प्रसार अधिकारी या बीमा कंपनी के नंबर 70188-06168 तथा 86298-02474 पर संपर्क किया जा सकता है

Share the news