जयराम ठाकुर का कांग्रेस सरकार पर तीखा वार, बोले उपलब्धि शून्य, मनाया जा रहा जश्न

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर मंडी में आयोजित जनसंकल्प सम्मेलन को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बड़ा जुबानी हमला बोला है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आपदा के बीच ऐसे समारोहों का आयोजन जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। प्रदेश में हाल ही में हुई प्राकृतिक आपदाओं ने मंडी और अन्य क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई है, ऐसे में सरकार को जश्न मनाने से पहले जमीनी हालात पर ध्यान देना चाहिए था। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार तीन साल के कार्यकाल में कोई उपलब्धि हासिल नहीं कर पाई है। सरकार जनता को राहत देने में नाकाम रही, लेकिन जश्न मनाने के लिए पूरे मंत्रिमंडल के के साथ मंडी पहुंच गई। चारों तरफ तबाही हुई है, लोगों का नुकसान हुआ है, और सरकार जश्न मनाने में व्यस्त है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहां की कांग्रेस पार्टी ने जन संकल्प सम्मेलन को लेकर बड़े-बड़े वादे किए थे। कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और सोनिया गांधी कार्यक्रम में शामिल होंगे, लेकिन कोई भी नहीं आया। इतना ही नहीं जयराम ठाकुर ने यह भी सवाल उठाया कि वीरभद्र सिंह परिवार की अनुपस्थिति क्या कांग्रेस के भीतर चल रही खींचतान का संकेत है? उन्होंने कहा कि न प्रतिभा सिंह, न विक्रमादित्य सिंह सम्मेलन में दिखे, और न ही मंच पर या पोस्टरों में उनका कोई जिक्र था।
जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि शायद कांग्रेस को अब वीरभद्र परिवार की जरूरत महसूस नहीं हो रही। वे भी सोच-समझकर ही इस जलालत के दौर से दूरी बनाए हुए हैं। जयराम ठाकुर ने सरकार को सलाह देते हुए कहा कि जश्न मनाने की बजाय जनता को आपदा से उबरने और पुनर्निर्माण कार्यों पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने कहा कि तीन साल के कार्यकाल में सरकार केवल राजनीतिक कार्यक्रमों और घोषणाओं तक ही सीमित रही है।

Share the news