
मंडी : आपदा के मारे सराज पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मेहरबान हो गए हैं। सडक़ बनाने के लिए सीधे 137 करोड़ जारी किए गए हैं। केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर सूचित किया है कि मंडी-गागल-चेलचौक-जंजैहली एमडीआर की लगभग 83 किलोमीटर लंबी सडक़ के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत के लिए केंद्रीय सडक़ एवं अवसंरचना निधि के अंतर्गत 137.40 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
यह सडक़ सराज विधानसभा क्षेत्र की लाइफलाइन मानी जाती है। इस वर्ष की भयंकर मानसूनी आपदा में व्यापक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने 23 जुलाई, 2025 को इस संबंध में केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर विशेष सहायता की मांग की थी। इस पर अब गडकरी ने सकारात्मक कार्रवाई हुई है। लोगों को जल्द सडक़ की सुविधा मिलेगी।
पूर्व सीएम जयराम ने कहा थैंक्यू
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस स्वीकृति पर केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सराज क्षेत्र के लोगों के लिए उम्मीद की नई किरण है। उन्होंने इसे न केवल सडक़ निर्माण, बल्कि क्षेत्र में विश्वास और उम्मीद की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम बताया।
नेता प्रतिपक्ष को लिखा पत्र सडक़ का बढ़ेगा दायरा
पत्र में नितिन गडकरी ने लिखा है कि इस स्वीकृति से सडक़ मार्ग के चौड़ीकरण के लिए भी सहायता उपलब्ध होगी। यह राशि क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सडक़ को न केवल बहाल करेगी, बल्कि इसे और मजबूत एवं सुरक्षित बनाएगी। सराज क्षेत्र के दूरदराज के गांवों गगल, चैलचौक और जंजैहली तक पहुंच आसान हो जाएगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था, पर्यटन और आपात सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा।





