सुंदरनगर: देहवी के पास फोरलेन पर शराब तस्करी बेनकाब, ट्रक से 50 पेटी संतरा और 40 पेटी रॉयल स्टैग बराम, चालक फरार—पुलिस जांच में जुटी

सुंदरनगर।
किरतपुर–नेरचौक फोरलेन पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सुंदरनगर क्षेत्र के देहवी के पास की गई इस कार्रवाई में एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर फोरलेन पर नाकाबंदी कर एक संदिग्ध ट्रक को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान ट्रक से कुल 90 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। इनमें 50 पेटी देसी शराब ‘संतरा’ और 40 पेटी अंग्रेजी शराब ‘रॉयल स्टैग’ शामिल हैं। शराब को बिना वैध परमिट और दस्तावेजों के ले जाया जा रहा था।

कार्रवाई के दौरान चालक ट्रक को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया। आबकारी विभाग ने मौके पर ही ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और बरामद शराब के साथ वाहन को आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस थाना सुंदरनगर के सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि शराब कहां से लाई जा रही थी और इसे किस स्थान पर सप्लाई किया जाना था।

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

Share the news