
कांगडा. देश के गृहमंत्री अमित शाह हिमाचल दौरे पर आएंगे. ऐसे में जिला कांगडा के ज्वालामुखी और आसपास के क्षेत्रों में शनिवार यानी 20 दिसम्बर वीआईपी मूवमेंट को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. यहां पर कई सड़कों को पुलिस बंद करने का ऐलान किया है.
दरअसल. गृह मंत्री अमित शाह कांगड़ा जिले के सपड़ी स्थित एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. वीआईपी दौरे को लेकर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से कई मार्गों पर अस्थायी यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू किए गए हैं. प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील की है. दरअसल, 20 दिसंबर को प्रशिक्षण केंद्र, सपड़ी में सीमा सशस्त्र बल का स्थापना दिवस मनाया जाएगा.





