जुब्बल में चिट्टा तस्करी का भंडाफोड़, 13.025 ग्राम चिट्टा सहित तीन युवक गिरफ्तार

शिमला/जुब्बल।
शिमला जिले के जुब्बल थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। डिटेक्शन सेल रोहड़ू ने भगोली नाला के पास कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को चिट्टा बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से कुल 13.025 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार ये आरोपी लंबे समय से जुब्बल, कुद्दू और सवाड़ा क्षेत्रों में चिट्टे की सप्लाई कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है—

पारस (22) पुत्र रतन लाल, निवासी राजवाला एनफील्ड अमरी जंगल गांव, तहसील विकासनगर, जिला देहरादून (उत्तराखंड), वर्तमान में जुब्बल क्षेत्र में किराए के भवन में रह रहा था।

मोहम्मद साकिब (23) पुत्र इक़ताल, निवासी करीमगंज छरवा गांव, तहसील विकासनगर, जिला देहरादून (उत्तराखंड), सवाड़ा क्षेत्र में किराए पर रह रहा था।

दीपक कुमार (31) पुत्र भीम बहादुर, निवासी तुलसीपुर वार्ड नंबर तीन, जिला धांग, आंचल राप्ती (नेपाल), वर्तमान में जुब्बल में पांगला पुल के पास संसारचंद के भवन में रह रहा था।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भगोली नाला के पास इनकी गतिविधियों पर नजर रखी और मौके पर दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान चिट्टा बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी स्थानीय युवाओं को नशे का सामान बेचकर क्षेत्र में नशे का नेटवर्क फैलाने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस ने मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Share the news