मंडी में आपदा के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए उप मंडलीय अधिकारियों को प्रशंसा पत्र

मंडी जिले में हाल ही में आई आपदा के दौरान पूरे जिले ने एकजुट होकर मुकाबला किया। आमजन की सहायता के लिए प्रशासनिक अमला तत्पर रहा। ज़मीनी स्तर पर उप मंडलीय अधिकारियों ने अपनी-अपनी टीमों के साथ राहत एवं बचाव कार्यों को जनसमर्पण की भावना से अंजाम दिया और वर्तमान में भी निरंतर सक्रिय हैं।

इन्हीं उत्कृष्ट सेवाओं और समर्पित कार्य के लिए आज मंडी जिले के विभिन्न उप मंडलीय अधिकारियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। प्रशासन ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में अधिकारियों की तत्परता, समन्वय और मानवीय संवेदनशीलता ने राहत कार्यों को प्रभावी बनाया।

Share the news