Himachal : कसौली में चिट्टा तस्करी का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, एक का आपराधिक रिकॉर्ड भारी

पुलिस थाना कसौली की टीम ने गश्त एवं अपराध रोकथाम के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर चिट्टा/हेरोइन तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सूचना मिली थी कि पवन कुमार व रोहित कुमार नजारा होटल की ओर से कसौली की तरफ आ रहे हैं और क्षेत्र में युवाओं व छात्रों को चिट्टा सप्लाई करने की फिराक में हैं।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को काबू किया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से कुल 1.6 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई। आरोपियों की पहचान पवन कुमार (29) निवासी मशोबरा तथा रोहित कुमार (40) निवासी चटियाणा, तहसील कसौली, जिला सोलन के रूप में हुई है।

जांच में सामने आया है कि आरोपी रोहित कुमार का आपराधिक रिकॉर्ड गंभीर है, जिसके विरुद्ध चरस/चिट्टा/हेरोइन तस्करी के 05 मामले (04 कसौली, 01 पिंजौर हरियाणा) तथा चोरी व मारपीट के 02 अन्य मामले दर्ज हैं।
पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच जारी है।

Share the news