
शिमला | व्हाइट क्रिसमस का सपना संजोए देश-विदेश से शिमला पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए रेलवे जल्द ही हॉलिडे स्पेशल टे्रन शुरू करने वाला है। एक-दो दिनों के भीतर यह ट्रेन विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल ट्रैक पर दौड़ती हुई नजर आएगी। हालंाकि इस वर्ष यह ट्रेन चलने में थोड़ी देरी हुई है, लेकिन क्रिसमस से ठीक पहले चलने वाली इस ट्रेन का सीधा लाभ सैलानी पहाड़ों की रानी शिमला तक पहुंचने के लिए ले सकेंगे।
गौर रहे कि बर्फबारी के बीच क्रिसमस व न्यू ईयर सेलिब्रेशन की हसरत लिए हर वर्ष भारी संख्या में देश-विदेश के पर्यटक प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचते हैं। उनकी आमद को देखते हुए हर वर्ष रेलवे द्वारा इस रेलमार्ग पर रूटीन की अन्य ट्रेनों के अलावा हॉलिडे स्पेशनल ट्रेन भी चलाई जाती है( मैदानी क्षेत्रों में धुंध की समस्या से चलते कालका स्टेशन आने वाली हावड़ा और बरेली ट्रेन पांच से अधिक घंटे देरी से पहुंच रही है। ऐसे में विश्व हेरिटेज कालका-शिमला रेल ट्रैक पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का शेड्यूल तय नहीं हो पा रहा है। प्रतिदिन कालका-शिमला और शिमला-कालका के लिए अप व डाउन चलेगी। इसके अलावा कालका से शिमला के लिए रोजाना चल रही पांच ट्रेनें भी अपने रूटीन के अनुसार ही चलती रहेंगी।





