
शिमला. हिमाचल प्रदेश के आईजीएमसी मारपीट कांड में रजिडेंट डॉक्टर एसोशिएसन ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की. सीएम से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत में एसोशिएशन के अध्यक्ष डॉ. सोहेल शर्मा ने कहा कि सीएम ने कहा कि दोबारा इस मामले में इन्क्वायरी की जाएगी.
उन्होंने कहा कि भीड़ ने पल्मोनरी विभाग के बाहर भीड़ ने जो हंगामा किया था, उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी और साथ ही डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए दोबारा गाइडलाइन जारी की जाएगा. उन्होंने कहा कि ज्वाइंट एक्शन कमेटी अब आगे हड़ताल होगी या नहीं इस पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि आज ही जनरल हाउस कंडक्ट किया जाएगा और फिर आगे की जानकारी दी जाएगी.
शिमला रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सोहेल शर्मा ने मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर उनसे मुलाकात की और उनकी सभी मांगों को गंभीरता से सुना. मीटिंग में एसोसिएशन की ओर से पेश किए वीडियो क्लिप्स और अन्य साक्ष्यों को मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लिया है और दोबारा निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं.





