
चंबा पुलिस की SIU टीम ने चंबा–तीसा मार्ग पर कंदला में नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर प्लेट की स्कूटी को जांच के लिए रोका। तलाशी लेने पर स्कूटी की डिकी से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। गिरफ्तार महिला की पहचान सलीमा पत्नी आयूब खान निवासी गांव गुवाडा डा, डाकघर नकरोड़ तहसील चुराह, जिला चंबा के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है और NDPS एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई जारी है। चंबा पुलिस के SIU दल ने महज 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी सफलता अपने नाम दर्ज की है।





