
नए साल की शुरुआत के साथ ही कुल्लू जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। बीती रात भूतनाथ के पास हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती का कुल्लू अस्पताल में उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान सतपाल निवासी कुल्लू के रूप में हुई है, जबकि मृत दो युवतियों की शिनाख्त की जा रही है। बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर को सतपाल का जन्मदिन था। वह अपनी तीन महिला दोस्तों के साथ जन्मदिन और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने कसौल गया था।
बीती रात करीब एक बजे कसौल से लौटते समय उनकी कार भूतनाथ के पास पहले पैराफिट से टकराई और फिर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के नीचे जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन से चारों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक सतपाल सहित दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
मृतक सतपाल पेशे से टैटू आर्टिस्ट था और कुल्लू के अखाड़ा बाजार में उसकी दुकान थी। आज कुल्लू अस्पताल में तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा।
इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





