
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
29 सितंबर 2022
#रामपुर की पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में बुधवार को गवाह कोर्ट में पेश नहीं हुआ। इस कारण सुनवाई नहीं हो सकी।*
रामपुर की पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में बुधवार को गवाह कोर्ट में पेश नहीं हुआ।अब इस मामले में गवाह को 17 अक्तूबर को पेश होने के आदेश दिए हैं।इस मामले की सुनवाई एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट एसीजेएम चतुर्थ स्मिता गोस्वामी की कोर्ट में की जा रही है।

कटघर थाना क्षेत्र स्थित मुस्लिम डिग्री कॉलेज में जून 2019 को सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। आरोप है कि कार्यक्रम में रामपुर की पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस मामले में मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन, रामपुर के सपा विधायक आजम खां, स्वार टांडा विधानसभा से सपा विधायक अब्दुल्ला आजम, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर अहमद खान, फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले की सुनवाई एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट एसीजेएम चतुर्थ स्मिता गोस्वामी की कोर्ट में की जा रही है। विशेष लोक अभियोजक मोहनलाल विश्नोई ने बताया कि इस मुकदमे में बुधवार को वादी पक्ष की ओर से गवाही होनी थी लेकिन गवाह कोर्ट में पेश नहीं हुआ। जिस कारण सुनवाई टल गई। अब इस मामले में 17 अक्तूबर लगाते हुए गवाह को भी तलब किया गया है।





