Himachal : अंबाला के रहने वाले कमल का हुआ निधन कुल्लू अस्पताल के शव गृह मे रखा गया शव कुल्लू पुलिस ने किया परिवार से सम्पर्क करने का आग्रह

जिला कुल्लू के बजौरा मे अंबाला के रहने वाले कमल का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। ऐसे मे अब पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया हैं। वही पोस्टमार्टम करने के बाद शव को कुल्लू अस्पताल के शव गृह में रख दिया है। वहीं पुलिस की टीम ने स्थानीय जनता से भी आग्रह किया है कि अगर कोई कमल के परिवार के बारे में जानकारी रखता है तो उसके बारे में पुलिस को जरूर सूचित करें। भुंतर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जो मृतक कमल अपने आप को अम्बाला का रहने वाला बताता था। जो 20-22 दिनों से अन्नपूर्णा ढाबा लोअर बजौरा में काम कर रहा था। एक जनवरी को कमल की हार्ट टैक से मृत्यु हो गयी है जिसका पता न मालूम है। मृतक कमल का कुल्लू अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट हासिल की गई। वही अब कमल की लाश को पहचान के लिए RH कुल्लू में रखा गया है। जिसके दाहिने हाथ की कलाई में “तेरे नाम रोजी” लिखा है। वहीं मृतक मी उम्र 40-45 वर्ष के करीब है। ऐसे मे अब अगर कोई भी कमल के बारे में जानकारी रखता है तो पुलिस थाना भुन्तर में 01902265412 पर सम्पर्क करें ।

Share the news