
#भाई को टिकट देने के विरोध में बंदना का भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री पद से इस्तीफा *
#खबर अभी अभी सोलन/मंडी ब्यूरो*
19 अक्टूबर 2022

नालागढ़ से भाजपा से टिकट न मिलने से नाराज
निर्दलीय चुनाव लड़ेंगें केएल ठाकुर

नालागढ़ से भाजपा से टिकट न मिलने से नाराज पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने बगावत का बिगुल बजा दिया है | केएल ठाकुर ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वे 21 अक्तूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। अपने घर पर समर्थकों के साथ बैठक में उन्होंने यह फैसला लिया। भाजपा ने नालागढ़ से लखविंद्र राणा को प्रत्याशी घोषित किया है।
बंदना ने दिया इस्तीफा
जिला मंडी के अन्तर्गत धर्मपुर क्षेत्र में इस बार कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ने अपने बेटे रजत ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है। इससे उनकी बेटी भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री बंदना गुलेरिया प्रदेश नाराज हो गई हैं। बंदना ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है। सुबह ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर खूब बवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि दिल्ली से टिकट तो ले आते हैं, मगर वोट कहां से लाएंगे।
वहीं, बाद में एक और पोस्ट डाली और कहा कि हर बार परिवारवाद में बेटियों की बलि क्यों दी जाती है और बाद में इन्होंने पोस्ट पर ही इस्तीफा दे दिया है। उनके साथ ही 55 अन्य महिलाओं ने भी इस्तीफा दे दिया है। इस पोस्ट के बाद अपने ही भाई और पिता के प्रति उनकी नाराजगी जगजाहिर हुई है। उनके इस पोस्ट के बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं होने लगी हैं।हालांकि बताया जा रहा है कि पिता महेंद्र सिंह ठाकुर और भाई मनाने में जुट गए हैं।
#खबर अभी अभी सोलन/मंडी ब्यूरो*





