
सैलानियों की आवाजाही बढ़ने से शहर के पर्यटन कारोबारी उत्साहित हैं। गुजरात, महाराष्ट्र और बंगाल के अलावा पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से बड़ी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचे हैं

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
30 अक्टूबर 2022
वीकेंड पर शिमला में सैलानियों की आवाजाही बढ़ी है। शुक्रवार से ही शहर में सैलानियों की आवाजाही बढ़नी शुरू हो गई थी। शनिवार दोपहर शहर की सभी पार्किंग पैक हो गईं जिसके बाद सैलानियों ने सड़क किनारे वाहन पार्क कर दिए। इस कारण पूरा दिन शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। सैलानियों की आवाजाही बढ़ने से शहर के पर्यटन कारोबारी उत्साहित हैं। गुजरात, महाराष्ट्र और बंगाल के अलावा पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से बड़ी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचे हैं। शनिवार को दिनभर रिज मैदान और मालरोड पर सैलानियों की भीड़ लगी रही। सैलानियों ने यहां फोटोग्राफी और घुड़सवारी का लुत्फ उठाया। दोपहर बाद सीटीओ से स्कैंडल प्वाइंट शेरे पंजाब होते हुए खेल परिसर तक सैलानियों की भी भारी भीड़ उमड़ी।
सैलानियों ने लोअर बाजार, मिडल बाजार और लक्कड़ बाजार में घूमने का लुत्फ उठाया। शिमला के साथ लगते पर्यटन स्थलों मशोबरा और नालदेहरा में भी सैलानियों की आवाजाही में इजाफा हुआ है। शिमला के होटल इर्स्ट बॉर्न खलीनी के संचालक संजय मदन ने बताया कि बीते दिनों के मुकाबले इस वीकेंड पर सैलानियों की आवाजाही बढ़ी है। नवंबर और दिसंबर में सैलानियों की आवाजाही में और अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना है। शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि वीकेंड पर शिमला के होटलों में करीब 70 फीसदी तक कमरे बुक रहे। आने वाले हफ्तों में सैलानियों की आमद और अधिक बढ़ने की उम्मीद है।
शिमला से ज्यादा कुफरी पहुंचे टूरिस्ट
शिमला के मुकाबले शनिवार को प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी में सैलानियों की आवाजाही अधिक रही। कुफरी में सैलानी प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं और चीनी बंगला से महासू पीक तक घुड़सवारी का आनंद ले रहे हैं। होटल रेडिसन कुफरी के महाप्रबंधक सौरभ पंत ने बताया कि वीकेंड के लिए होटल में 80 से 85 फीसदी कमरे बुक रहे। रविवार के लिए भी 80 फीसदी कमरों की बुकिंग है। शहरों के मुकाबले सैलानी बाहरी क्षेत्रों में प्रकृति के नजदीक रहना पसंद कर रहे हैं।





