#पूर्व सांसद महेश्वर सिंह एक जनसभा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने अपनी बात रखते हुए भावुक*

कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी जता रहे पूर्व सांसद महेश्वर सिंह शनिवार को एक जनसभा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने अपनी बात रखते हुए भावुक हो गए। कुल्लू के प्रदर्शनी मैदान में भाजपा की विजय संकल्प रैली में महेश्वर सिंह फूट-फूटकर रोए।

मंच पर फफक-फफक कर रो पड़े महेश्वर

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

 31 अक्टूबर 2022

हिमाचल प्रदेश में चुनाव की सरगर्मी तेज हो रही है। इस बार भारतीय जनता पार्टी ने कई दिग्गजों को टिकट नहीं दिया। टिकट कटने से कई दिग्गज नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया तो कोई पार्टी से खासा नाराज है। पार्टी से टिकट न मिलने पर नेता मंच पर भावुक हो रहे हैं, कोई तो जनता के सामने फूट-फूटकर रो रहा है।

मंच पर फफक-फफक कर रो पड़े महेश्वर
इसी कड़ी में कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी जता रहे पूर्व सांसद महेश्वर सिंह शनिवार को एक जनसभा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने अपनी बात रखते हुए भावुक हो गए। कुल्लू के प्रदर्शनी मैदान में भाजपा की विजय संकल्प रैली में महेश्वर सिंह फूट-फूटकर रोए।

उन्होंने कहा कि 45 साल के राजनीतिक सफर में अब जिंदगी के अंतिम चरण में तीन काम बचे हैं। लगवैली की भुभू जोत टनल, बिजली महादेव रोपवे और भुंतर-मणिकर्ण डबललेन मार्ग के निर्माण से उन्हें संतुष्टि मिलेगी।

इस दौरान अपना भाषण खत्म करने से पहले वह मंच पर भाषण देेते वक्त रो पड़े। मंच पर उन्हें नड्डा व जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन ने हिम्मत दी। इससे पहले उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने कोई कमी नहीं रखी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से जो मांगा, सब मिला और कोई कमी नहीं रखी।

आपको बता दें कि भाजपा ने इस सीट से पूर्व सांसद महेश्वर सिंह का कुल्लू सीट से टिकट काटकर नरोत्तम ठाकुर को टिकट दिया है। भाजपा की विजय संकल्प रैली में मंच पर बोलते हुए नरोत्तम ठाकुर भी भावुक हो गए। उन्होंने वहां मौजूद पदाधिकारियों ने कुर्सी पर बैठाया।

चिड़गांव में भाजपा प्रत्याशी शशि बोलीं- मुझ पर लगा रहे भ्रष्टाचार के झूठे आरोप
वहीं, चिड़गांव में जनसभा में रोहड़ू से भाजपा प्रत्याशी शशि बाला मंच पर रो पड़ीं। उन्होंने भाजपा से बागी निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में उतरे नेताओं को कांग्रेस की बी टीम बताया। उन्होंने कहा कि उन पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

शशि ने कहा कि जिला परिषद से लेकर पंचायत प्रधान तक का चुनाव लड़ा, लेकिन रोहड़ू में कुछ लोगों ने आरोप लगाने शुरू कर दिए कि ठेकेदारों से पैसे वसूल कर रही है। यह भी आरोप लगाया कि अधिकारियों के तबादले राजनीतिक प्रभाव में किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आय को लेकर शपथ पत्र दिया है। जांच हो, आरोप बेबुनियाद निकले, तो ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

Share the news