
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
2 नवंबर 2022
डीसी आवास की चारदीवारी पर लगाया पोस्टर, एफआईआर दर्ज
जिला मुख्यालय स्थित उपायुक्त आवास की चारदीवारी में विधानसभा चुनाव में उतरे एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी के पोस्टर लगे हुए मिले। आचार संहिता की अवहेलना मानते हुए एसडीएम सदर ने पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सदर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बीते 30 अक्तूबर को पुलिस को सूचना मिली कि उपायुक्त के सरकारी आवास की चारदीवारी में एक तरफ एक प्रत्याशी के पोस्टर लगे हुए हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की। मौके पर पहुंचकर एसडीएम सदर ने भी निरीक्षण किया। उन्होंने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन मानते हुए पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।
उड़नदस्ता दल के प्रभारी अश्वनी कुमार की शिकायत पर पुलिस ने सदर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी संपत्ति के नुकसान के रोकथाम अधिनियम, 1984 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह पोस्टर किसने और कब लगाए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।





