
#कांग्रेस 5 नवंबर को जारी करेगी घोषणापत्र |भाजपा का आज जारी होगा घोषणा पत्र, जेपी नड्डा शिमला में करेंगे लांच *

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
04 नवंबर 2022
5 नवंबर को कांग्रेस जारी करेगी घोषणापत्र
उधर, कांग्रेस 5 नवंबर को घोषणापत्र जारी करेगी। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस के नेता घोषणापत्र जारी करेंगे। घोषणापत्र में कांग्रेस ओपीएस को लेकर कर्मियों के अलावा किसानों, बागवानों, महिलाओं और युवाओं को साधेगी। दस गारंटियों को फिर दोहराया जाएगा।
भाजपा का आज जारी होगा घोषणा पत्र, जेपी नड्डा शिमला में करेंगे लांच
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाली वोटिंग को लेकर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं। भारतीय जनता पार्टी का चुनाव घोषणापत्र आज जारी होगा। इसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर बाद ढाई बजे पीटरहॉफ शिमला में लांच करेंगे। घोषणापत्र में ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) को लेना है कि नहीं, इस बारे में असमंजस है। भाजपा इसे लागू करेगी कि नहीं, इस पर भी संशय बना है। भाजपा कर्मियों, किसानों-बागवानों, महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों समेत तमाम वर्गों को घोषणापत्र में शामिल करने का प्रयास कर रही है।





