
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
04 नवंबर 202
ऊना। राजकीय महाविद्यालय अंब और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंब में महिला कर्मचारियों को दूसरा चुनाव प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें विस्तार से मतदान प्रक्रिया समझाई गई। इन मतदान केंद्रों को पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जाएगा।
मतदान केंद्रों में पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों के अलावा सुरक्षा व्यवस्था भी महिला पुलिस कर्मचारी ही होंगी। चुनाव रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अंब डॉ. मदन कुमार ने बताया कि चुनावी ड्यूटी में तैनात सभी महिला कर्मचारियों को ईवीएम व वीवी पैट मशीनों का संचालन और रखरखाव की जानकारी दी गई। मतदान के दौरान अपनाई जाने वाली अन्य विभिन्न प्रकार की मतदान संबंधी प्रक्रिया जैसे मॉक पोल करवाना, ईवीएम मशीनों को स्थापित करना, मतदान के बाद ईवीएम को बंद करना, सुरक्षा और ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने के बारे में प्रशिक्षित किया गया।
इसके अलावा पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यों से भी अवगत करवाया गया। उन्होंने महिला कर्मचारियों को मतदान संबंधी जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मतदान सुबह 8:00 बजे से शुरू होकर शाम 5:00 बजे तक चलेगा। इस अवसर पर निर्वाचन विभाग के स्थानीय नायब तहसीलदार मानवेंद्र सिंह और कानूनगो अजय कुमार भी उपस्थित रहे।






