

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
04 नवंबर 2022
पुलिस थाना अर्की के तहत पुलिस ने 13.08 ग्राम हैरोइन बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम बातल जा रही थी। जैसे ही पुलिस टीम ठाकुर भोजनालय के पास पहुंची तो एक ट्रक के अंदर लाइटें जली थीं व पुलिस को शोर-शराबा सुनाई दिया। इस पर मुख्य आरक्षी हीरा सिंह ने ट्रक के पास जाकर देखा तो उसके अंदर 4 युवक बैठे हुए थे। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम हिमांशु, अखिल, हिमांशु धीमान व भरत बताया। ट्रक के अन्दर सीट पर 3 ढक्कन जले हुए, 3 सीरिंज, एक रुपए का नोट रबड़ से लपेटा हुआ अधजला बत्तीनुमा बरामद हुआ। इससे जाहिर हुआ कि उपरोक्त चारों लड़के नशीले पदार्थ का सेवन कर रहे थे। तलाशी लेने के बाद बोनट सीट के नीचे एक लिफाफे में 13.08 ग्राम हैरोइन पाई गई। डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।





