#5 दिसंबर को होगा मतदान उपचुनाव के लिए ,पांच राज्यों में विधानसभा की सीटों पर कर दिया ऐलान*

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

 5 नवंबर 2022

यूपी में रिक्त हुई विधानसभा सीटों पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर की विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा। बता दें कि मैनपुरी सीट मुलायम सिंह के निधन के बाद रिक्त हुई है। वहीं आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द होने पर रामपुर सीट रिक्त हुई है।

बता दें कि चुनाव आयोग ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri By election) समेत पांच राज्यों में विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। ओडिशा, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की एक-एक सीट पर उपचुनाव होने हैं।

पांचों विधानसभा सीटों और मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी। इनके लिए नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है। जबकि अपना फॉर्म उठाने की अंतिम तारीख 21 नवंबर है।

PunjabKesari

 

बता दें कि चुनाव आयोग ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri By election) समेत पांच राज्यों में विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। ओडिशा, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की एक-एक सीट पर उपचुनाव होने हैं।

पांचों विधानसभा सीटों और मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी। इनके लिए नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है। जबकि अपना फॉर्म उठाने की अंतिम तारीख 21 नवंबर है।

 

 

Share the news