#बाइक की टक्कर से साढ़े तीन वर्षीय मासूम गंभीर रूप से हुआ घायल *

The bike driver absconded after hitting the innocent, case registered

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

6 नवंबर 2022

भराड़ी थाना के तहत शिमला-हमीरपुर नेशनल हाईवे पर डंगार कस्बे के नजदीक अज्ञात बाइक की टक्कर से साढ़े तीन वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मासूम को घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे हमीरपुर रेफर कर दिया गया। बाइक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम लगातार चालक को ढूंढ रही है।

जानकारी के मुताबिक डंगार कस्बे में साढ़े तीन वर्षीय मासूम शिवांश दोपहर करीब तीन बजे अपने भाई के साथ स्कूल से घर जा रहा था। भोटा से घुमारवीं की तरफ जा रही एक बाइक चालक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। मासूम शिवांश को सिर व अन्य जगहों पर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत मासूम को घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे हमीरपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस उपाधीक्षक अनिल ठाकुर ने बताया की मासूम को टक्कर मारने वाली बाइक चालक को खोजा जा रहा है। मामला दर्ज कर जांच जारी है।

Share the news