#जानिए कब आ सकती है खाते में 13वीं किस्त, लाभ पाने से पहले कर लें ये जरूरी काम*

#जानिए कब आ सकती है खाते में 13वीं किस्त, लाभ पाने से पहले कर लें ये जरूरी काम*

PM Kisan 13th Installment Date

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

 6 नवंबर 2022

देश में किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य किसानों के समक्ष खेती किसानी करते समय आने वाली आर्थिक दिक्कतों को कम करना है। इसी कड़ी में भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का संचालन कर रही है। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार हर साल तीन किस्त के रूप में किसानों को 6 हजार रुपये प्रदान कर रही है। अब तक किसानों के खाते में कुल 12 किस्त के पैसे ट्रांसफर हो चुके हैं। हाल ही में 17 अक्तूबर, 2022 के दिन नई दिल्ली में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने 12वीं किस्त के पैसों को ट्रांसफर किया था। 12वीं किस्त आने के बाद कई किसान अब 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं भारत सरकार कब तक 13वीं किस्त के पैसों को ट्रांसफर कर सकती है।
PM Kisan 13th Installment Date
अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 13वीं किस्त अगले साल 2023 के जनवरी महीने में ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि, इसको लेकर सरकार ने अब तक कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है।
PM Kisan 13th Installment Date

अगर आप भी 13वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं। ऐसे में आपको जल्द से जल्द योजना में अपनी ई-केवाईसी करा लेनी चाहिए। अगर आप ई-केवाईसी नहीं कराते हैं। इस स्थिति में आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

PM Kisan 13th Installment Date
ई-केवाईसी की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। ई-केवाईसी करने के लिए आपको पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना है।
PM Kisan 13th Installment Date

यहां आपको फार्मर्स कॉर्नर में ई-केवाईसी के विकल्प का चयन करना है। इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें। इस प्रक्रिया को करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करते ही आपकी ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी।

Share the news