#बिलासपुर के अखिल ठाकुर ने किक बॉक्सिंग में भारत को दिलाए दो स्वर्ण पदक*

#बिलासपुर के अखिल ठाकुर ने किक बॉक्सिंग में भारत को दिलाए दो स्वर्ण पदक*

किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले बिलासपुर के अखिल ठाकुर। संवाद

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

8 नवंबर 2022

बिलासपुर। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बिलासपुर के देलग गांव के अखिल ठाकुर ने दो स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता दो से छह नवंबर के बीच खेली गई।

अखिल ने 89 किग्रा भार वर्ग में किक लाइट और लाइट कॉन्टैक्ट इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया है। अखिल ठाकुर इससे पहले टर्की किक बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अखिल के पिता पुरुषोत्तम कुमार भारतीय सेना से सूबेदार के पद से रिटायर हैं। अखिल के गुरु किक बॉक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं परशुराम अवार्ड विजेता डॉ. संजय कुमार यादव, हिमाचल प्रदेश किक बॉक्सिंग के महासचिव हंसराज शर्मा और कोच मनोज पटियाल ने स्वर्ण पदक जीतने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अखिल ने केवल बिलासपुर का ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश और देश का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है।

Share the news