#रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र के मोदी और प्रदेश के जयराम ठाकुर सरकार पर किए जमकर प्रहार *

सुरजेवाला का दावा- देवभूमि में परिवर्तन ही परंपरा, दो तिहाई बहुमत से बन रही कांग्रेस सरकार

सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, सेब के कार्टन और खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाने पर सरकार को घेरा और कहा कि विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार, हिमाचल की जनता की जीत है।

सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

8 नवंबर 2022

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र के  मोदी और प्रदेश के जयराम ठाकुर सरकार पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, सेब के कार्टन और खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाने पर सरकार को घेरा और कहा कि विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार, हिमाचल की जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि हिमाचल देवभूमि है और यहां परिवर्तन ही परंपरा है। वह मंगलवार को शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि आज देश में जो महंगाई है, वह भाजपा निर्मित है और इस महंगाई ने देश की जनता की आय छीन ली है। उन्हेंने कहा कि महंगाई के कारण हिमाचल में भी घनघोर अंधेरा फैला हुआ है। गरीब, नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग को अपने खाने-पीने की वस्तुओं और रसोई के बजट में कटौती करने के मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने वर्ष 2014 और आज के दौर में रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल, खाने का तेल दालों आदि के दामों का जिक्र करते हुए कहा कि कीमतों में 37 फीसदी से लेकर 180 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है।

कहा कि हिमाचल में सेब के कार्टन और ट्रे पर जीएसटी को बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया गया है। वहीं, पैकेटबंद दाल, आटा, दही, लस्सी, पनीर, बच्चों की पेंसिल और किताबों, अस्पतालों के बेड, टूथपेस्ट और रोजमर्रा की अन्य वस्तुओं पर भी जीएसटी लगा दिया गया है। ऐसे में इस भाजपा सरकार को अब गुड बाय करने का वक्त आ गया है।

रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि केंद्र और हिमाचल की भाजपा सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी की दर 45 वर्ष में सर्वाधिक है। हिमाचल में करीब 9 लाख पंजीकृत बेरोजगार हैं और सरकार इन्हें रोजगार देने में पूरी तरह से विफल रही है। यहां पर 63 हजार पद सरकारी विभागों में खाली हैं और युवाओं को सरकार रोजगार नहीं दे रही है।

उन्होंने दावा किया कि हिमाचल की जनता कांग्रेस की गारंटियों को वोट देगी और दो तिहाई बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाएगी। राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे, अलका लांबा, एआईसीसी समन्वयक अनीस अहमद, मीडिया समन्वयक संजीव, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुक नरेश चौहान और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्र चौहान भी मौजूद थे।
 

Share the news