सोलन के सपरून में जुआ खेलते चार लोग गिरफ्तार

#खबर अभी-अभी ब्यूरो सोलन*

27 नवम्बर 2022

सोलन के सपरून से पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन लोगों से मौके पर ताश के पत्ते एवं नकदी भी बरामद हुई है. पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम रात्री के समय सपरून चौक में गश्त पर थी तो उस समय पर फ्रुट मार्किट की एक रेहड़ी में राजेन्द्र सिंह, ओम वीर सिंह, हरि शंकर तथा मोहन सिंह ताश के पतों के साथ पैसों को दाव पर लगाकर जुआ खेल रहे थे. जिनसे कुल 9950/- रुपए पुलिस ने बरामद किए हैं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news