बीबीएन के झाड़माजरी के उद्योग में बद्दी पुलिस ने नहीं होने दी कामगारों की बैठक

#खबर अभी अभी*

27 नवम्बर 2022

औद्योगिक क्षेत्र झाड़ माजरी स्थित एक उद्योग में यूनियन बनाने को लेकर कामगारों और कंपनी प्रबंधकों में कहासुनी हो गई। कंपनी की कुछ कामगारों को लेकर दोपहर के बाद यूनियन का गठन करने के लिए बैठक बुलाई गई। इस बैठक में यूनियन के राष्ट्रीय प्रतिनिधि भी शामिल रहे। थाना प्रभारी ने राष्ट्रीय प्रतिनिधि को स्पष्ट रूप से कहा कि अगर उनके पास यूनियन बनाने के लिए सरकार से अनुमति है वह पुलिस को साझा करें। थाना प्रभारी ने कर्मचारी को पहले समझाने का प्रयास किया लेकिन जब नहीं माने तो उन्हें हिरासत में लेने के आदेश दिए गए। जिससे वे शांत हो गए।

#खबर अभी अभी*

 

Share the news