#सेंसेक्स 62,700 के पार, निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर *

stock market at new peak bse crosses 62 700 nifty also at record high

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

29 नवंबर 2022

भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार सुबह ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में कारोबार की शुरुआत तो गिरावट के साथ की थी लेकिन जल्‍द ही निवेशकों के भरोसे ने बाजार को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया। सेंसेक्‍स लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़कर 62,700 के स्‍तर को भी पार कर गया है। पिछले सत्र में ही सेंसेक्‍स ने रिकॉर्ड बढ़त बना ली थी और अब 63 हजार की ओर बढ़ रहा है।

शुरुआत हुई। बाजार में शुरुआती नुकसान के बावजूद निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव बना रहा और लगातार खरीदारी जल्‍द नुकसान की भरपाई हो गई। सुबह 9.32 बजे सेंसेक्‍स 199 अंकों की तेजी के साथ 62,704 पर ट्रेडिंग करने लगा, जबकि निफ्टी 62 अंक चढ़कर 18,624 पर पहुंच गया।

इन शेयरों ने दिलाई बढ़त

आज के कारोबार में निवेशकों ने Apollo Hospitals, Cipla, Hindalco Industries, Titan Company और Britannia Industries पर शुरुआत से ही फोकस बनाए रखा और लगातार निवेश से इन कंपनियों के शेयर टॉप गेनर की सूची में आ गए। दूसरी ओर, BPCL, SBI Life Insurance, HDFC, Maruti Suzuki जैसी कंपनियों के शेयरों में आज बिकवाली दिखी और ये स्‍टॉक टॉप लूजर की सूची में चले गए।

किस सेक्‍टर का कैसा प्रदर्शन

आज के कारोबार को अगर सेक्‍टरवार देखें तो निफ्टी एफएमसीजी, आईटी और फार्मा सेक्‍टर ने दमदार प्रदर्शन किया और अपनी बढ़त बनाए रखी है। दूसरी ओर, ऑटो इंडेक्‍स में आज गिरावट दिख रही जो 0.3 फीसदी नीचे आ गया है। आज बीएसई मिडकैप और स्‍मॉलकैप पर भी 0.4 फीसदी का उछाल दिख रहा है।

एशियाई बाजार भी लाल निशान पर

एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजार आज सुबह गिरावट पर खुले और लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर आज सुबह 0.44 फीसदी का नुकसान दिख रहा तो जापान के निक्‍केई पर 0.52 फीसदी का नुकसान है। हांगकांग का शेयर बाजार आज सुबह 1.57 फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहा, जबकि ताइवान में 0.55 फीसदी की गिरावट है। दक्षिण कोरिया का कॉस्‍पी बाजार आज 0.26 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है।

 

Share the news