#MCD चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस सतर्क, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर बनाया ये प्लान*

national news punjab kesari mcd election delhi police

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 दिसंबर 2022

निगम चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने का दिल्ली पुलिस ने प्लान बनाया है। इसके लिए संवेदनशील और अति संवेदनशील जगहों को चिन्हित करके वहां के घोषित व भगौड़े बदमाशों की लिस्ट भी तैयार कर ली है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिनके पास लाइसैंसी हथियार हैं, उनकी भी लिस्ट बना ली गई है।

बॉर्डर एरिया में पैरामिलिट्री के साथ मिलकर सघन निगरानी का काम शुरू कर दिया गया है। थाना स्तर पर भी गश्त की जा रही है। जहां-जहां पर पोलिंग बूथ होंगे, वहां सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने शुरू कर दिए गए हैं। जो खराब पड़े हैं, उनको ठीक करवाने का काम किया जा रहा है। पोलिंग बूथों की जगहों को चिन्हित करके उन जगहों पर निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Share the news