
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
2 दिसंबर 2022
हरियाणा सरकार कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर चार दिसंबर को गीता जयंती में दीपदान कार्यक्रम आयोजित करेगी। यह सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सन्निहित सरोवर पर दीपदान कार्यक्रम में 18 हजार दीप जलाए जाएंगे।
हरियाणा सरकार कुरुक्षेत्र में #InternationalGitaMahotsav के अवसर पर 4 दिसंबर को गीता जयंती के दिन दीपदान कार्यक्रम आयोजित करेगी।
इस दौरान सन्निहित सरोवर पर दीपदान कार्यक्रम में 18 हजार दीप जलाए जाएंगे।
बता दें कि 19 नवंबर से 6 दिसंबर तक कुरूक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया गया है। 29 नवंबर से 04 दिसंबर तक मुख्य कार्यक्रमों आयोजित होगी। हर बार की तरह इस बार भी ब्रह्मसरोवर पर सरस और क्राफ्ट मेले का आयोजन होगा। इसी के साथ कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गीता सेमिनार भी आयोजित होगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में विषय विशेषज्ञों के माध्यम से युवा पीढ़ी तक पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेश को पहुंचाने का काम किया जाएगा।


